sunil
रांची: भाजपा को छूट और कांग्रेस से लूट की नीति के तहत देश में आयकर विभाग काम कर रहा है। लोकसभा चुनाव में हार के डर से भाजपा तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कही । उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के संबंध में कहा कि आगामी चुनाव के लिए भाजपा द्वारा कराए गए आंतरिक सर्वे में हार की रिपोर्ट आ चुकी है तो मोदी के सिपाहसालार के रूप में कार्य कर रही सरकारी एजेंसियां ईडी सीबीआई,आईटी आदि खुलकर मैदान में आ गई है। श्री ठाकुर ने कहा कि आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस को 1823 करोड़ का नोटिस भेजा गया है 135 करोड़ कांग्रेस के खाते से पहले ही आयकर विभाग द्वारा निकाला जा चुका है लेकिन भाजपा के खाते की जो जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर है उसमें 1297 लोगों ने बिना नाम पते के बिना पूरी जानकारी के 42 करोड़ रुपए भाजपा के खाते में 2017-18 में जमा किए हैं। कांग्रेस के 14 लाख के डिपॉजिट पर आयकर विभाग ने हमारे खाते फ्रीज कर दिए परंतु बीजेपी के 42 करोड़ नजर नहीं आए। भाजपा ने जो नियम का उल्लंघन किया है उसके चलते उन पर 4600 करोड़ की देनदारी बनती है लेकिन आयकर विभाग को भाजपा के खाते नजर ही नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में कर आतंकवाद की एक नई परिभाषा गढ़ी जा रही है जिससे जीएसटी की शक्ल में आम जनता पहले से ही पीड़ित है, 2024 के चुनाव में विपक्ष को हतोत्साहित करने का यह एक नया तरीका है कि विपक्ष को आर्थिक रूप से कमजोर करके उसे नख- दंत विहीन किया जाए ताकि चुनाव को एक तरफा करने की कोशिश की जाए, लेकिन मोदी नहीं जानते कि मोदी की नीतियों के खिलाफ विपक्ष नहीं बल्कि जनता चुनाव लड़ रही है।