Eksandeshlive Desk
केंदुआ : बीसीसीएल के गोपालीचक कोलियरी के बंद चानक में दस दिनो से गिरे खैरा बाबूवासा निवासी बजरंगी तुरी उर्फ बौना को निकालने के लिए पहुँची देवघर से पहुँची 13 सदस्यों की एनडीआरएफ टीम एवं बीसीसीएल रेस्क्यू टीम ने संयुक्त रूप से युवक को बंद खदान से निकालने की अभियान में लग गई है। एनडीआरएफ की टीम ने सबसे पहले खदान के धक्के का अवलोकन किया तथा साथ लाए उपकरणों से गैस टेस्टिंग की। इसके बाद खदान में कैमरा डाल कर पता लगाया जा रहा है साथ ही पानी में झागर डाल कर युवक को पता लगाया जा रहा है। आपको बता दे कि चानक चार सौ फीट की गहराई है। जिसमें चानक डेढ सौ फीट पर पानी से भरी है। मौके पर पहुँचे पीबी एरिया के महाप्रबंधक एम एस धुत्त, प्रबंधक लखन लाल वर्णवाल, सुरक्षा पदाधिकारी शुभम केशरी, फोरमैन सुपरवाइजर फुलचन्द यादव तथा रेस्कयु टीम के टी आर मुखोपाध्याय मुस्तैदी से तैनात थे ।
घटनास्थल पर सीआईएसएफ एवं स्थानीय पुलिस तैनात है। वही परिजन के साथ स्थानीय ग्रामीण सैक्डो की संख्या में मौजूद है।
पीडित परिजन से मिल बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो घटनास्थल पहुँच युवक को जल्द निकलवाने के लिए धनबाद डीसी से फोन से वार्ता किया है। ढुलु महतो ने कहां ये घटना बीसीसीएल की लापरवाही के कारण हुआ है। बीसीसीएल प्रबंधन को चानक के चारो और चारदीवारी का निर्माण करना चाहिए था। बीसीसीएल प्रबंधन को पीड़ित परिवार के परिजन को मुआवजा देने की मांग की ।