अखिल झारखंड छात्र संघ ने मांगो को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी मुख्यालय पर तालाबंदी की

360° Education Ek Sandesh Live


sunil Verma
रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी इकाई के द्वारा विश्वविद्यालय मुख्यालय पर विभिन्न छात्र हित के मांगो को लेकर गुरूवार को तालाबंदी किया । तालाबंदी के तत्पश्चात विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार महोदय से वार्ता हुई वार्ता के दौरान छात्र की समस्या पर वार्ता की गई जो इस प्रकार है मई 8 को सेमस्टर 1 सहायक विषय गणित की परीक्षा हुई थी और 29 सितंबर को सेकेंड सेमेस्टर हुई थी। दोनो परीक्षा की अंक पत्र एक साथ प्रकाशित की गई जिसमे की लगभग 200 छात्र फेल कर दिया गया। जिससे की साफ प्रतीत हो रहा है को कॉपी की जांच सही तरीके से नहीं हुई है जिससे की छात्र की भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है उसके कारण ईयर बैक लग गया है । उत्तर पुस्तिका की पुन: जांच कर सही अंक पत्र प्रकाशित किया जाय साथ ही अगली परीक्षा हेतु फॉर्म भरने की शुल्क जमा करने की अनुमति दी जाय । इस कार्यकर्म में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, शिव प्रकाश शुक्ला, राजेश सिंह,आनंद कुमार, बबलू,पियूष कुमार, प्रणव , राजू ,प्रदीप, ऋतिक , नितेश , करन इत्यादि लोग उपस्थित थे ।