Eksandeshlive Desk
रांची : जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, श्री चन्दन कुमार सिन्हा द्वारा आज 05 अप्रैल को मांडर प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा हेतु समीक्षा बैठक करते हुए सभी संबंधित सेक्टर पदाधिकारी/सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं निर्वाचन से संबंधित सभी पदाधिकारी से बिंदुवार चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में अनुभाजन पदाधिकारी रांची, श्रीमती मोनी कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी मांडर, श्री मनोरंजन कुमार, थाना प्रभारी मांडर एवं सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सभी पुलिस सेक्टर पदाधिकारी एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारी से AMF से संबंधित जानकारी लेटे हुए सम्बंधित पदाधिकारी को ससमय इसे पूरा करने का निर्देश दिया एवं सभी चापानल को चुनाव से पहले ठीक करने, पानी के सोर्स के बारें जानकारी रखने, पोलिंग पार्टी के लिए पूरी आवश्यक तैयारी रखने का निर्देश दिया गया। ताकि बूथों में पोलिंग पार्टी को कोई समस्या ना हो।
उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को मांडर प्रखण्ड अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों के भ्रमण करने एवं सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया एवं सभी चुनाव से जुड़े सम्बंधित पदाधिकारी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा गया।
उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र में बनाये गये सहयोगियों से सहयोग प्राप्त करें एवं प्रखण्ड स्तरीय बनाये गये BAG में सम्मिलित समूहों का बैठक कर मतदाता जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा स्कुल में बच्चों के द्वारा पोस्ट कार्ड के माध्यम से चिट्टी लिखकर अपने परिवार के लोगो को मतदान करने हेतु जागरूक कराने का निर्देश , प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, मांडर को आदेश दिया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत् सभी स्कुलों में कार्यक्रम आयोजित कराए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की प्रत्येक ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र में मतदाता जागरुकता हेतु स्वीप कार्यक्रम आयोजित कराते हुए उन्हें जागरूक कराए ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सकें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा सभी बी.एल.ओ. सुपरवाइजर को निर्देश देते हुए कहा की वोटर स्लिप बी. एल. ओ. के माध्यम से बटवाने के क्रम में सभी बी.एल.ओ. हाथ जोड़कर मतदाता को वोट डालने हेतु आग्रह करेंगे। ताकि वे मतदान करने मतदान केंद्रों में जरूर आए एवं ASD सूची को अपडेट करने का निर्देश भी दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देश देते हुएकहा की सभी बी. एल. ओ. घर-घर जाकर 85+ एवं दिव्यांग मतदाताओं का सत्यापन करने के पश्चात् होम वोटिंग हेतु फार्म 12 (घ) भरने का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि वे प्रत्येक मतदान केन्द्र का भ्रमण कर वाहन का टैगिंग इस प्रकार करेगें जहाँ पर जैसा वाहन की आवश्यकता है, वहाँ वैसा ही वाहन उपलब्ध कराया जा सकें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मांडर को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्रो में सुविधा प्रदान करने हेतु टेंट से आवश्यक सामग्री की व्यवस्था वे सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा Intermediate strong Room के बारे में जानकारी देते हुए सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि Intermediate Strong Room ऐसे मतदान केन्द्र में बनाया जाए, जहाँ पर कमरा, दरवाजा, खिडकी की हालत ठीक हो।
वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची, श्री चंदन कुमार सिन्हा द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे वैसे व्यक्ति जो मतदान में बाधा डाले वैसे व्यक्ति को चिन्हित करते हुये धारा 107 लगाए लाईसेंसी हथीयार को जमा करने का निर्देश दिया गया एवं होटल, ढाबा, दूकान इत्यादि में छापा मार कर दारु को जप्त करने एवं उनके उपर एफ.आई.आर. दर्ज करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आर्दश आचार संहिता का अनुपालन नही करने वाले पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश थाना प्रभारियों को दिया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, श्री चन्दन कुमार सिन्हा द्वारा सभी सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी से कहा की आपातकालीन स्थिति के लिए हैलीपैड़ का स्थान GR के साथ सुनिश्चित रखें ताकि पोलिंग पार्टी की तबियत ज्यादा ख़राब होने पर उन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से चिकित्सा सहायता दिलाया जा सकें एवं किसी अन्य हालत में भी इसकी आवश्यकता हो सकती है।