एक महीने में कई जगहों पर हुई चोरी, लोगों में भय का माहौल ‌

Crime States

Eksandeshlive Desk

बेरमो : जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराडीह में ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा चलायी जा रही सोसायटी जेएसएलपीएस के जौहर परियोजना अंतर्गत बाराडीह आजीविका उत्पादक समूह 2 के बेला कुमारी पति नरेश कुमार महतो के जमीन में 5 एचपी का सोलर चलित यंत्र लगाया गया था। जो बाराडीह के महुआ खेत में स्थापित था। जो चादर सीट के पंप हाउस के अंदर रखा गया था। वही जीरा देवी ने आवेदन देते हुए कहा कि 19 तारीख की रात को कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा पम्प हाउस का ताला तोडकर 5 एचपी का सोलर मशीन चोरी कर लिया गया है। कहीं कि जोहार परियोजना से जुड़कर हमलोग खेती-बाड़ी करने में काफी सहयोग मिलता है। चोरी हो जाने से हमलोग को काफी परेशानी हो गई है। बताते चलें कि जैना आजिविका उत्पादक समूह का भी दिनांक 08/04/24 को अज्ञात चोरों द्वारा 5 एचपी का सिर्फ मशीन चोरी कर लिया गया था। वही दिनांक 09/04/24 को केन्दुआडीह में केन्दुआडीह आजीविका उत्पादक समूह में अज्ञात चोरों के द्वारा 5 एचपी का सोलर चलित यंत्र की चोरी कर लिया गया था। इस तीनों चोरी की घटना को जरीडीह थाना को लिखित सूचना दे दी गई है।