Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: विजय शंखनाद द्वारा पैराडाइस रिसोर्ट में आयोजित हनुमान बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए बालक बालिकाओं ने हनुमान के बाल रूप धारण कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।3 से 6 वर्ष ग्रुप में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के तीनों विद्यार्थी अव्वल रहे, जिसमे प्रथम पुरस्कार कश्मीर वस्त्रालय द्वारा ₹7100 आदिशक्ति मौर्य, द्वितीय पुरस्कार विजय शंखनाद द्वारा ₹5100 अक्षत कुमार और तृतीय पुरस्कार हर्ष अजमेरा द्वारा ₹3100 प्रथम शर्मा तथा ग्रुप बी 6 से 9 वर्ष में प्रथम पुरस्कार हर्ष अजमेरा द्वारा ₹7100 अभिमन्यु कुमार, द्वितीय पुरस्कार विजय शंखनाद द्वारा ₹5100 प्रभाकर कुमार पांडे तथा तृतीय पुरस्कार रामकिशोर सावंत द्वारा ₹3100 आध्या गुप्ता ने प्राप्त किया। सभी को संस्था के चेक के माध्यम से पुरस्कार राशि दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आशुतोष भारती, विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्ष कन्या गुरुकुल के पुष्पा शास्त्री दीदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में रेणुका साहू, चंद्रदीप यादव, अजीत गुप्ता आदि थे। जज पैनल में अमरेंद्र विद्यार्थी झूम झा और सोनी कुमारी ने प्रतिभागियों के पुरस्कार घोषणा किया। बाकी प्रतिभागियों को संतान पुरस्कार के रूप में मेडल प्रदान किया गया।आर्ष कन्या गुरुकुल के बालक बालिकाओं एवं टीआरवी बैंड ग्रुप ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरदीप यादव, संचालन ओमकार रॉय भट्ट और धन्यवाद ज्ञापन आदित्य नारायण कुशवाहा ने किया।कार्यक्रम की सफलता में संदीप उपाध्याय, कैलाश कुमार साव, पंकज मेहता, दीपक कुमार, मनदीप यादव, सोनू राय, राहुल यादव, मनोज गुप्ता, रोशन कुमार, दीपक मेहता, दीपक देवराज, छोटेलाल प्रसाद, मुकेश मोहन प्रसाद, प्रभात कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही।कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित थे।