कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

States

Eksandeshlive Desk

लातेहार : आचार संहिता उल्लघंन मामले में पहली प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उपायुक्त के निर्देश पर एफएसटी चंदन कुमार चंद्र ने लातेहार थाना में मामला दर्ज कराया है मिली जानकारी के अनुसार एफएसटी चंदन कुमार चंद्र 29 अप्रैल को अपराह्न साढ़े तीन बजे क्षेत्र भ्रमण के दौरान एनएच-75 पर जोगना टांड़ (होटवाग) में सड़क किनारे पेड़ पर कांग्रेस पार्टी का बैनर लटकता हुआ पाया था। एफएसटी चंदन कुमार चंद्र के द्वारा बैनर को हटवाया गया था वहां कोई व्यक्ति उपलब्ध नहीं होने के कारण किसके द्वारा और कब बैनर लगाया गया है यह पता नहीं हो सका है। इसके बाद कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये प्राथमिक की दर्ज कराई गई जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आदर्श आचार संहिता का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है डीसी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी।