Kamesh Thakur
रांची: डोरंडा स्थित नेपाल हाउस के सभागार में शनिवार को मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए डीजी अनुराग गुप्ता ने मानव तस्करी से सम्बंधित काम कर रहे एनजीओ के साथ बैठक की। बैठक में राज्य के सभी मानव तस्करी को लेकर कार्य कर रहे सभी एनजीओ संचालक ने भाग लिया। बैठक में झारखण्ड राज्य में कार्यरत सभी एनजीओ के साथ गुमशुदा बालक, बालिका, महिला अत्याचार और अवैध मानव व्यापार पर चर्चा की गई। बैठक में सीआईडी डीजी के अलावा सीआईडी के डीआईजी, डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी और एक दर्जन से ज्यादा एनजीओ संचालक शामिल हुए।