UP के बच्चों की सिलेबस में बड़ा बदलाव, नए सेशन से होगा लागू, जानिए

States

उत्तर प्रदेश की सरकार ने छात्रों के सिलेबस में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है. दरअसल, यूपी के छात्रों के सिलेबस में कुछ भाग को हटाया गया है. बता दें कि10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के सिलेबस में बदलाव किया गया है. छात्रों के सिलेबस से मुगलों का इतिहास वाला भाग हटा दिया गया है.

कक्षा 10वीं की लोकतांत्रिक राजनीति-2 की पुस्तक से लोकतंत्र और विविधता, जनंसघर्ष और आंदोलन और लोकतंत्र की चुनौतियां वाला भाग किताब से हटाया गया है.

कक्षा 11वीं के इतिहास के किताब से इस्लाम का उदय, सस्कृतियों में टरकाव और औद्दोगिक क्रांति का पाठ हटा दिया गया है. इतिहास के साथ साथ नागरिक शास्त्र की पुस्तक से अमेरिकी वर्चस्व और शीत युद्ध का चैप्टर को भी हटा दिया गया है.

वहीं, कक्षा 12वीं के इतिहास के किताब से मुगल चैप्टर हटाया गया है. साथ ही स्वंतत्र भारत में राजनीति की किताब से जन आंदोलनों का उदय और एक दल के प्रभुत्व का दौर वाला चैप्टर भी हटाया गया है. भारतीय इतिहास के कुछ विषय-2 से शासक और मुगल दरबार को हटा दिया गया है.

ये सिलेबस अप्रैल से नए सेशन में लागू होगें

सिलेबस में बदलाव को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम का बयान आया है. उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों को ऊल-जलूल पढ़ाया जा रहा था, इसलिए बदलाव जरुरी था, इस कदम को चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. नए पाठ्क्रम से बच्चों का नजरिया बदलेगा. आज तुष्टीरकण, जातिवाद, परिवारवाद की राजनीति खत्म हो गई है. जिससे राष्ट्र का भला हो रहा है.