रांची रेलवे स्टेशन से नौ माह के बच्चा चोरी करने के आरोपी दो महिला सहित पांच गिरफ्तार, बच्चा बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: रांची रेलवे स्टेशन के पास अपने माता-पिता के साथ सो रहे नौ माह के बच्चा को 12 मई रविवार की सुबह में अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। बच्चा चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो महिला सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में तीन पुरूष राधा साहु,अमित सनातन पाल ,टिक्की उर्फ सुनील दो महिला नुदरत जहां और सुहाना बेगम शामिल हैं। रांची रेलव स्टेशन से नौ माह के बच्चा शुभम की चोरी होने की घटना से रेलवे स्टेशन पर सनसनी फैल गयी।
शुभम के पिता प्रदीप लोहरा ने चुटिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया था। दर्ज आवेदन में श्री लोहरा ने बताया कि वे अपनी पत्नी एवं बच्चा को लेकर अगरतला (त्रिपुरा) से मजदूरी का कार्य कर11 मई की शाम को रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। शाम होने जाने के बाद कोई गाडी नही मिलने पर स्टेशन के पास सो गये थे। अज्ञात एक महिला और दो पुरूष बगल में बैठ हुआ था। दोनों ने पहले दोस्ती की। फिर मौका पाकर बच्चा को लेकर फरार हो गया।

मामले की गभीरता को देखते हुए एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने निर्देशन मे सीटी एसपी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठन छापामारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी शाखा की सहायता की मदद से राधा साहु पति- अमित सनातन पाल, पता-जोबरा, थाना-मालगोदाम, जिला-कटक (उड़ीसा) ,अमित सनातन पाल पिता सनातन पाल, स्थायी पता- सालतो पुरुलिया थाना-नितुड़िया, जिला- पुरुलिया (पं) बंगाल) वर्तमान पता जोबरा, थाना-मालगोदाम, जिला-कटक (उड़ीसा) और टिक्की उर्फ सुनील पिता-अमित पाल, उम्र 18 वर्ष, पता- जोबरा, थाना-मालगोदाम, जिला-कटक (उड़ीसा), नुदरत जहां उम्र-37 वर्ष, पति- अजीजुल खान, सुहाना बेगम उम्र 22 वर्ष, पति- रियाजुल रहमान दोनो सा०- मादी ब्रह्मपुर, कलपंचना, थाना-चारीछक जिला पुरी को गिरफ्तार किया हैं। अपहृत बालक शुभम लोहरा को सकुशल पुरी से पुलिस ने बरामद कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त राधा साहु, अमित सनातन पाल एवं टिक्की ने पुलिस को बताया कि बच्चे को पैसे के लालच में आकर बच्चे की चोरी कर 58 हजार पांच सौ रुपया में बेच दिये। फिर नुदरत जहां के द्वारा उक्त बच्चे को सुहाना बेगम को बेच दी थी। चूंकि सुहाना बेगम तथा उसकी भाभी को कोई औलाद नहीं था जिस कारण बच्चा को खरीदा था। गिरफ्तार सभी पांचो अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत मेंं जेल भेजा।