भाजपा को हटाना आवश्यक, नहीं तो संविधान और आरक्षण खतरे में : प्रियंका गांधी 

Politics States

Eksandeshlive Desk

गोड्डा : गर्मी और बारिश मौसम की लुकाछिपी के बीच गर्मी से राहत देती हुई आज का दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को राहत देती हुई भीड़ जुटाने में सफल रही। छोटी छोटी टोलियां  झंडे और गाजे बाजे के साथ मेला मैदान परिसर में समाती गई और श्रोताओं की संख्या भी बढ़ती गई । 

मोटर साइकिल सवार झंडे बेशुमार और नारे असरदार एक बड़ी संख्या में गुजरते रहे और अपने प्रिय नेता के आगमन की प्रतीक्षा भी करते रहे ।अपने पूर्व निर्धारित आगमन से बिलंब आने पर भी गुमस वाली गर्मी की परवाह किए बिना भी वक्ताओं को सुनने के लिए जनता शांत भाव से बैठी रही । अल्पसंख्यक मतदाताओं की रुझान और उपस्थिति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों  के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे थे ।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी इस बदलते हुए मौसम को देख कर कार्यकर्ताओं के तैयारियों को धन्यवाद दिया और मंच पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ,गुलाम अहमद पीर,महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह , सूरेस पासवान , जिलाध्यक्ष दिनेश यादव  का अभिनंदन किया । उनके भाषण के मध्य ही पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मंच पर पहुंच गई और प्रियंका गांधी ने एक दूसरे का दामन थामा  और अपनी छोटी बहन बताया । अपने व्याख्यान में प्रियंका गांधी ने बाबा बैद्यनाथ ,बाबा बाशुकी नाथ ,जोहार झारखंड के साथ मोतिया डुमरिया गांव की एक घटना से जोड़ने का प्रयास किया और अपनी दादी का झुकाव आदिवासियों के लिए बताया ।  पंडित जवाहर लाल नेहरू से जुड़ी भी एक कहानी सुनाई जो मोतिया डुमरिया से जुड़ी थी। चुनाव से पूर्व झामुमो मुख्यमंत्री को जेल में डालने का आरोप प्रधान मंत्री पर लगाया ,अपने भाई ,राहुल गांधी ,अरविंद केजरीवाल को भी  केस में फसा कर मुकदमा कर जेल में डालने का आरोप लगाया । अपने को जल जंगल जमीन का हितैसी बताते हुए कहा यहां की जमीन खरबपतियों को बेची जा रही है अदानी कंपनी बिजली उत्पादन करती है लेकिन वो बंगला देश में बेचकर पैसे कमाती है। पूंजीपति दोस्तों को आगे लाकर  यहां की जल जंगल जमीन तीनो बेची जा रही है। 400 पार का नारा दिया है जो संविधान  और आरक्षण की नीतियां बदलने का काम किया जायेगा ।उनके साथियों ने ये कहा अब मोदी जी उसका खंडन करते हैं। देश का संविधान खतरे में है संसद में विपक्ष के साथ चर्चाएं नही होती हैं। बेरोजगारी, महंगाई से देश को बदहाल बताते हुए बीजेपी को हटा कर कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप यादव को विजई बनाने की अपील की। 

मंच पर  कल्पना सोरेन गोड्डा पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव , लोक सभा प्रत्याशी प्रदीप यादव सहित कई अन्य  कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।