शांतिपूर्ण मतदान को लेकर फ्लैग मार्च

Politics

Eksandeshlive Desk

चिरकुंडा। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पूरे निरसा विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया । जहां असम से आए असम राइफल्स पुलिस के जवानों ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगो से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील किया साथ ही मतदान केंद्र में बड़ी संख्या में पहुंचकर मतदान करने की बात कही । फ्लैग मार्च का नेतृत्व असम राइफल्स के अधिकारी राजू हजारिका कर रहे थे।यह फ्लैग मार्च चिरकुंडा ,कुमारधुबी, गलफरबाड़ी,निरसा और मैथन का भ्रमण कर चिरकुंडा में समाप्त हुआ।अधिकारी राजू हजारिका ने कहा कि लोगो से वो अपील करते है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचकर निर्भय होकर जिनको भी वोट करना चाहे वो करे और इस चुनाव में भाग जरूर ले।