झारखंड में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान को लेकर एसएसपी ने दिये दिशा निर्देश

360° Ek Sandesh Live Politics States

Eksandesh desk

रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान को देखते हुए एसएसी चन्दन कुमार सिन्हा ने रांची लोकसभा क्षेत्र का चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जैप-10, जैप-2, होमगार्ड- 2, रकफइ एवं गोवा सशस्त्र बल के वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल को राँची लोकसभा क्षेत्र में नक्सल प्रभावित क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्र के क्लस्टर एवं बुथों का संक्षिप्त विवरण से अवगत कराया।
मतदान के पहले प्रतिनियुक्त की जानकारी एकत्रित करने,एरिया डोमिनेशन व डीमाइनिंग,शहरी इलाकों में फ्लैग मार्च जिला पुलिस बल के साथ मिलकर ,सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, मतदान के पश्चात ए.श्.ट पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित पहुँचाने और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में फोर्स का सुरक्षित मूवमेंट इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।