सिमडेगा में अवैध शराब के विरूद्ध छापामारी

Crime States

Eksandeshlive Desk

सिमडेगा : सिमडेगा जिला में अवैध शराब की रोकथाम के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में वभिन्न थाना क्षेत्र में पिछले सप्ताह  दिनांक- 16.05.24 से 22.05.24 तक थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरूद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया गया। 

अभियान के दौरान पैंतीस (35) लीटर देशी महुआ शराब और एक हजार दो सौ पन्द्रह (1215) किलोग्राम जावा महुवा विनष्ट किए गए हैं, और अवैध शराब बनाने के लिए उपयोग होने वाली भट्ठी को भी विनष्ट किया गया है।
सिमडेगा की जनता से अनुरोध है कि, वे भी अवैध शराब की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। अवैध शराब बनाये जाने से संबंधित कोई भी सूचना नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) के मोबाईल न0 – 9262998531 पर निश्चित रूप से दें।

Spread the love