6 अप्रैल को झारखंड कैबिनेट की बैठक, इन मुद्दों पर लग सकती हैं मुहर

States

झारखंड में हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक छह अप्रैल को वाली है. बैठक शाम 4 बजे मंत्रालय भवन में होगी. कैबिनेट बैठक में झारखंड सरकार के कई मंत्री समेत विभाग के कई अधिकारी मौजूद रह सकते हैं. बता दें कि यह बैठक कई मायनों में अहम होने वाली है.

इन मुद्दों पर बन सकती है सहमति

बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि नियोजन नीति को लेकर विपक्ष और कई छात्र संगठन लगातार सरकार का विरोध कर रही हैं. ऐसे में इस बैठक में नियोजन नीति पर सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है. इसके अलावा J.TET पास अभ्यथियों के लिए भी सरकार नौकरी के अवसर पर बात कर सकती है. इसके अलावा सरकारी नौकरियों के जल्द बहाली पर भी सरकार कोई ठोस कदम उठा सकती है.

विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर

विपक्ष लगातार हेमंत सरकार पर हमलावर है. सत्र के दौरान भी विपक्ष लगातार सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रही थी. विपक्ष सरकार को 1932 लागू करने की सलाह दे रही थी. वहीं, उन्होंने ने सरकार को आदिवासी विरोधी भी बताया था.      

27 मार्च को हुई थी पिछली कैबिनेट बैठक

हेमंत सोरेन सरकार की पिछली कैबिनेट बैठक 27 मार्च को हुई थी. इस बैठक में कुल 44 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. ऐसे में छह अप्रैल को होने वाली बैठक से लोगों को काफी उम्मीदें हैं.