sunil
रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वानिकी संकाय के दो विद्यार्थियों ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर, उत्तराखंड की एग्रीकल्चर सोसाइटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बीएससी (आॅनर्स) वानकी पाठ्यक्रम के सातवें सेमेस्टर के दोनों विद्यार्थियों- सुश्री बीजू राय एवं सुमित कुमार ने एक टीम के रूप में भाग लेते हुए ‘टिकाऊ अर्थव्यवस्था एवं भविष्य के लिए कृषि शिक्षा का पुनर्गठन’ विषय पर अपना पेपर प्रस्तुत किया। देश के अग्रणी कृषि विश्वविद्यालयों, कई आईआईटी एवं आईआईएम सहित कुल 70 संस्थानों की टीमों ने 23-24 मई को पंतनगर में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लिया। स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी- सभी स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए यह प्रतियोगिता खुली हुई थी। पेपर प्रस्तुतीकरण के लिए शब्द सीमा 1000-1500 थी तथा प्रत्येक प्रतिभागी के लिए 8 मिनट का समय आवंटित था, पांच मिनट प्रस्तुतीकरण के लिए तथा 3 मिनट प्रश्नोत्तर के लिए। वानिकी संकाय के शिक्षक डॉ एके चक्रवर्ती तथा डॉ एसएमएस कुली ने दोनों विद्यार्थियों को पेपर तैयार करने के लिए आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया था।
वानिकी संकाय के डीन डॉ एमएस मलिक तथा निदेशक छात्र कल्याण डॉ बीके अग्रवाल ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है।