Eksandeshlive Desk
हजारीबाग : सेवा सहयोग समिति के द्वारा सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग कटकमसांडी एवं सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र में सम्मान समारोह आयोजित कर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जा चुका है। इसी कड़ी में मंगलवार को दारू प्रखंड में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के माध्यमिक परीक्षा परिणाम में सफल हुए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा सहयोग समिति के संयोजक के द्वारा किया गया। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रारंभ पूर्व सर्वप्रथम सबसे पहले मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया, इसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम में दारू प्रखंड के सरस्वती देवी उच्च विद्यालय, महेशरा उच्च विद्यालय से 10 बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम का मंच संचालन कृष्ण सिंह भोक्ता ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दारू प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शामिल हुए। इस भव्य आयोजन में छात्र-छात्राओं के साथ उनके शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया बच्चों की सफलता के पीछे शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग और साथ रहता है।
दारू प्रखंड में इन बच्चों को किया गया सम्मानित
सरस्वती देवी उच्च विद्यालय से मुस्कान सिन्हा बादल कुमार, मुस्कान कुमारी, संजना कुमारी,अनुराग, महेशरा उच्च विद्यालय से विशाल राम रवानी, असमीन निशा, युराज कुमार, रौनक प्रवीन एवं आशीष कुमार वर्मा शामिल थे।दारू प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की ऊर्जा का संचार उनके दिए गए शिक्षा और ऐसे कार्यक्रमों से होता है अगर हम ऐसे कार्यक्रम को आयोजित कर बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं तो उनका मन प्रश्न और प्रभावित होता है किसी भी चीज को पूरा करने में उनकी और दृढ़ता और संकल्प बन जाती है सभी बच्चों को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई साथ ही विशेष रूप से बच्चों के शिक्षक शिक्षिकाओं साथ में उनके माता-पिता को जिन्होंने बच्चों को भरपूर सहयोग किया और यहां तक पहुंचा आगे भी आप सभी बच्चों के प्रति इसी तरह समर्पित रही। हर्ष अजमेरा ने कहा कि प्रतिभावान छात्र छात्रों को प्रोत्साहित करना, आगे की शिक्षा में उन्हें मजबूती मिलती है। सेवा सहयोग समिति के द्वारा अब तक 130 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जा चुका है सभी छात्रों के चेहरे पर एक अलग उत्साह देखने को मिला है। निश्चित रूप से आने वाले समय में इन छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने जिले का नाम रोशन किया जाएगा। साथ ही कहा कि 31 मई को आनंद विद्यालय में सामूहिक परीक्षा का आयोजन किया गया है इसके पश्चात तीन उत्कृष्ट बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा बच्चे कहीं पर भी जाकर अपना शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर सकते हैं पढ़ाई का खर्च पूरा हमारी संस्था देगी।मौके पर :– डॉ अरविंद सहाय संयोजक, वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश सिंह सेवा सहयोग समिति के उपाध्यक्ष विजय सिंह भोक्ता,सचिव अनीश सिंह,रंजीत सिन्हा,दीपक देवराज,मंदीप कुमार यादव,रवि सिंह एवं विनोद कुमार एवं कई स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।