ब्लू पौंड में नहाने के दौरान डूबने से छात्र की मौत

360° Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: तुपदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग स्थित ब्लू पौंड में नहाने के दौरान मंगलवार को एक छात्र की डूबकर मौत हो गयी। मृत छात्र ग्रीन गार्डेन का रहने वाला था। मृतक की पहचान अंश अनुग्रह किंडों(15) के रूप में की गयी हैं। जानकारी के अनुसार अंश अपने दो दोस्तोें के साथ ब्लू पौंड में नहाने गया था। इसी क्रम मेंं डूबने से उसकी मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ टीम को मामले की जानकारी दी। एनडीआरएफ टीम ब्लू पौंड में छात्र के शव की तलाश कर रही है। ओपी प्रभारी दुलार महतो ने बताया कि एक छात्र की नहाने के क्रम में ब्लू पौंड में डूबने से मौत हो गयी है। एनडीआरएफ की टीम छात्र के शव की तलाश पौंड में कर रही है।