मानव सेवा परिवार द्वारा राहगीरों के बीच शर्बत व तरबूज का किया गया वितरण

Health States

Eksandeshlive Desk

चिरकुंडा। मानव सेवा परिवार व नारायणी परिवार चिरकुंडा द्वारा मंगलवार को रेलवे फाटक हनुमान मंदिर के समीप राहगीरों के बीच शर्बत और तरबूज का वितरण किया गया। जानकारी हो कि परिवार द्वारा चिरकुंडा क्षेत्र में रोजाना ठेला पर घुम घुम कर राहगीरों व लोगों को शीतल जल पिलाया जा रहा है।

मौके पर मंजू अग्रवाल, बसंती शर्मा, गीता शर्मा,बबिता गढ़याण, विनीता, निरंजन चटर्जी, नंदलाल, तरुण, मटरू अग्रवाल आदि थे।