महाराजा अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय समर कैंप शुरू 140 बच्चे ने लिया भाग

360° Education Ek Sandesh Live Entertainment


sunil
Ranchi
: अग्रवाल सभा रांची एवं महिला समिति के सहयोग से महाराजा अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय समर कैंप आरंभ हुआ. उद्घाटन अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष सह रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री विनोद कुमार जैन ने महाराजा अग्रसेनजी एवं मां सरस्वतीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया. साथ ही उन्होंने अग्रवाल सभा के कार्यों को सराहाअग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने कहा कि विगत 21 वर्षों से सभा की ओर से बच्चों के लिए समर कैंप किया जा रहा है। जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्कार, चित्रकला, संगीत, नृत्य, शतरंज, हस्तकला, पाक कला, जूडो कराटे, अभिनय, योग एवं वक्तृत्व कला की बेसिक जानकारी दी जाती है. बच्चों को सारी जानकारियां प्रशिक्षक देते हैं, ताकि बच्चे अपनी रुचि एवं प्रतिभा को पहचान सकें. मंगलवार को समर कैंप में 140 बच्चों ने भाग लिया. अग्रवाल सभा महिला समिति की संयोजका रूपा अग्रवाल ने कहा कि सभी बच्चे मौज -मस्ती करते हुए सभी ज्ञानवर्धक बातें सीखते हैं, कोशिश की जाती है कि खेल-खेल में उनके अंदर अच्छे संस्कारों के गुण सिखाये जाते हैं. प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि मौके पर प्रभाकर अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, प्रमोद अग्रवाल, मनोज चौधरी, मनोज रूईया, पवन पोद्दार, कौशल राजगढ़िया, संजय सर्राफ,आनंद जालान,निर्मल बुधिया, अजय डीडवानिया, नरेश बंका, सुरेश चौधरी, रमाशंकर बगड़िया, सुनील पोद्दार, अजय खेतान, राजकुमार मित्तल, आकाश अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, उर्मिला पाड़िया, मंजू लोहिया, रीना सुरेखा, बिना मोदी, छाया अग्रवाल, प्रीति पोद्दार, मधु सराफ, सीमा पोद्दार, सुनैना सरिता, मंजू केडिया, संगीता गोयल, प्रीति बंका, स्वर्णालता जैन, रीता केडिया, प्रीति फोगला, जया बिजावत आदि शामिल थे. संचालन मनोज कुमार चौधरी ने किया.

Spread the love