मादक पदार्थों के दुरूपयोग को समाप्त करने के लिए जागरूकता अभियान चलाये: दिलीप प्रताप सिंह

360° Ek Sandesh Live

NUTAN

लोहरदगा: उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को मादक पदार्थों के दुरूपयोग को समाप्त करने हेतु जागरूकता अभियान चलाये जाने को लेकर आवश्यक बैठक संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ आयोजित हुई। बैठक में दिनांक 19 जून से 26 जून 2024 तक लोहरदगा जिला में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय से कार्ययोजना बना कर अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया। इसमें समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, डालसा, उत्पाद विभाग, पंचायती राज विभाग, खेल विभाग, जेएसएलपीएस, भारत स्काउट एवं गाईड, नेहरू युवा केंद्र, एलजीएसएस समेत अन्य विभागों एवं संस्थानों के सहयोग से एक वृहद अभियान चलाया जाएगा। बैठक में सभी विभागों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया और अभियान को सफल बनाये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई और मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों की रोकथाम की जानकारी दी गई। बैठक में डालसा सचिव राजेश कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा, नगर परिषद प्रशासक जयपाल सिंह, उत्पाद अधीक्षक अनिल शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।

Spread the love