रांची: डी ए वी नंदराज पब्लिक स्कूल में सीनियर सिटीजन होम की ओर से संगीतमय राम कथा का तीसरा दिन हवन यज्ञ के साथ आज हुआ।आज सर्वप्रथम सुनील गुप्ता ने कथावाचक आचार्य कुलदीप जी को तिलक करके स्वागत किया। फिर संध्या , अहमदाबाद, निर्मला कटारिया, सोहनी पुरोहित , सीनियर सिटीजन होम के गीता देवी , सतपाल कौर , सुलोचना शर्मा ने दीप प्रज्वलित किया।आज सभा में एस एल गुप्ता , प्रधान, आर्य ज्ञान प्रचार समिति, सुशीला गुप्ता , पुनीत पोद्दार, सचिव डी ए वी नंदराज पब्लिक स्कूल, अजय आर्य , काजल आर्या , राधा आर्या , संजय पोद्दार जी, ,श्रीराम कटारिया सपत्नीक,शहर के गणमान्य लोग, सीनियर सिटीजन होम के सदस्यगण , विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं , शिक्षणेत्तर कर्मचारी वृंद आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। आज कथावाचक आचार्य श्री कुलदीप ने विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा, दोनों राम – लक्ष्मण का जनकपुर गमन, धनुष भंग, महाराज दशरथनन्दन भरत , शत्रुघ्न का जनकपुर आगमन , माता सीता का विवाह और अयोध्या आगमन का वर्णन करते हुए कहा कि भरोसा कर तू ईश्वर पर, तुझे धोखा नहीं होगा।आज हमें विश्वास नहीं है । हम मंदिर मंदिर घुमाते रहते हैं । विश्वास के अभाव में असफल होते हैं। विश्वामित्र ने राम को बला – अतिबला विद्या दिया। भूख,प्यास पर राम नियंत्रण रखते हैं। जीवन में सफल होना है तो शास्त्र और शस्त्र दोनों रखना है । ये दो पंख है उड़ने के, सफल होने के।
रास्ते में अहिल्या को प्रणाम करते हैं । शीला पर बैठकर तपस्या कर रही थी न कि पत्थर थी । वैदिक विवाह होता है। राम अयोध्या आते हैं,सब ठीक चल रहा था । भरत- शत्रुघ्न ननिहाल जाते हैं। इधर राजगद्दी राम का हो इसलिए दशरथ तैयारी करवाते हैं। तभी दुखद घटना घटती है।इस अवसर पर आर्यसमाज रांची की ओर से आर्ष पुस्तक का स्टाल भी लगाया गया है।
अंत में शांति पाठ के साथ आज का कार्यक्रम समाप्त हो गया।