Eksandeshlive Desk
सिमडेगा : जिला कृषि कार्यालय सिमडेगा में बीज विनिमय एवं वितरण की योजना अंतर्गत खरीफ मौसम हेतु अनुदानित दर पर उपलब्ध खरीफ बीजों का वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार दोराईबुरू एवं जिला कृषि पदाधिकारी, मुनेन्द्र दास द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि सिमडेगा जिला कृषि आधारित जिला है यहाँ के किसानों का मुख्य आय कृषि से ही है इसलिए सरकार मानसून से पहले बीजों का वितरण कर रही है, जो प्रशंसनीय है। किसान अपने प्रखण्ड के निकटतक लैम्पस में जाकर अनुदानित दर पर बीज प्राप्त करें। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए बताया गया कि सर्वप्रथम किसान खरीफ मौसम हेतु संबंधित लैम्पस/प्रखण्ड से सम्पर्क कर ब्लॉकचेन प्रणाली में अपना निबंधन कराते हुए बीज प्राप्त करें। साथ ही सरकार द्वारा इस वर्ष खरीफ मौसम में नई योजना झारखण्ड मिलेट मिशन योजना प्रारंम्भ कर रही है। जिसके अंतर्गत किसानों को न्युनतम 10 डिसमील से 5 एकड़ तक मोटे अनाज की खेती करने पर प्रति एकड़ 3000/- की सहायता राशि उपलब्ध कराया जायेगा इसलिए धान की खेती के साथ साथ मोटे अनाज की खेती कर योजना का लाभ उठायें। कार्यक्रम में उपस्थित 22 किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, जिला परिषद्, उपाध्यक्षा एवं जिला परिषद् सदस्य, प्रखण्डों के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, बी0टी0एम0, ए0टी0एम0, लैम्पस कर्मी, एफ0पी0ओ0 कर्मी, किसान भाई एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थें।