Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: हजारीबाग शहर के गीतांजलि ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट करने वाले पांच अपराधियों को सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन पांचों अपराधियों ने पिछले दिनों शहर की एक गीतांजलि ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए अपराधियों में डेविड मिंज, अविनाश कुमार,विद्या कुमार, पंकज कुमार, और विक्रम कुमार को गिरफ़्तार किया गया । इनके पास से दो आटोमेटिक पिस्टल भी बरामद किया गया है । बीते 16 मार्च देर शाम गीताजंली ज्वेलर्स में हथियार से गोली चलाते हुए लूट की घटना को इनके द्वारा अंजाम दिया गया था ।इस पूरे कांड में लूटा हुआ आर्टिफिसियल जेवर तथा घटना में प्रयुक्त हथियार (दो ऑटोमेटि पिस्तौल, गोली के साथ) तथा घटना में उपयोग में लाई गई दो मोटरसाईकिल बरामद कर लिया गया है।