Eksandesh Desk
सिमड़ेगा/कोलेबिरा: कोलेबिरा बानो रोड स्थित लैंप्स परिसर में शनिवार को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार एवं बिरसा बीज उत्पादन विनियम, वितरण एवं फसल विस्तार योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इसका उद्घाटन कोलेबिरा प्रखंड प्रमुख दूतामी हेंमरोम कोलेबिरा ग्राम पंचायत मुखिया समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किसान मनोहर दास डोम पाहन बिनीत टेटे पूनम तिर्की व अन्य किसानों को अनुदानित मूल्य पर बीज प्रदान कर किया अवसर पर दुतामी हेमरोम ने कहा कि किसानों को सस्ते दर व उचित समय पर उन्नत बीज मुहैया कराने के उद्देश्य से उक्त योजना लाई गई है। किसान ज्यादा से ज्यादा संख्या में योजना का लाभ उठाकर बीज की खरीदारी करें। मौके पर लैम्प्स अध्य्क्ष पीटर टेटे सचिव अरुण नाग बीटीएम रितेश कुमार रंजन समेत कई लोग मौजूद थे।