व्हाइट हाउस के सामने 30 हजार फिलिस्तीन समर्थकों का प्रदर्शन

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandeshlive Desk

Delhi /Ranchi : गाजा में इजराइल के हमलों के बीच अमेरिका में राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस के बाहर 30 हजार फिलिस्तीन समर्थकों ने प्रदर्शन किया। लोग सिर पर हमास का पट्टा बांधकर फिलिस्तीन का झंडा लहराते नजर आए। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एक शख्स के हाथ में राष्ट्रपति बाइडेन का मुखौटा भी था, जो खून से सना हुआ था। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अमेरिका के झंडे में आग भी लगाई। लोगों के हाथ में कई बैनर और पोस्टर भी थे। इसमें बाइडेन पर इतिहास के गलत पक्ष में होने का आरोप लगाया गया। प्रदर्शनकारियों ने आजाद फिलिस्तीन के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि गाजा पर बमबारी में जितने बच्चों की जान गई है, उनकी चीख आपको हमेशा डराती रहेगी। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल पार्क के सर्विस रेंजर्स पर सामान भी फेंके। इसके अलावा वहां लगे स्टैच्यू को भी खंडित किया। उन्होंने इजराइल के लिए अमेरिका के समर्थन को खत्म करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए व्हाइट के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई। जहां एक तरफ व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बाइडेन पिछले 4 दिन से फ्रांस की स्टेट विजिट पर हैं। दूसरे विश्व युद्ध के ऐतिहासिक दिन डी-डे की 80वीं सालगिरह से जुड़े कार्यक्रमों के लिए बाइडेन के अलावा सुनक और जिनपिंग भी फ्रांस पहुंचे थे। इजराइल और हमास में 8 महीने से जारी जंग के बीच प्रदर्शनकारी अमेरिका के अलग-अलग जगहों पर युद्ध को लेकर विरोध जताते नजर आते रहे हैं। ज्ञात हो कि अप्रैल में अमेरिका की 50 यूनिवर्सिटीज में महीने भर तक स्टूडेंट्स ने प्रोटेस्ट किया था। इस दौरान उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की हैमिल्टन बिल्डिंग को भी कब्जे में ले लिया था। पुलिस ने 2 घंटे के अंदर इमारत को प्रदर्शनकारियों से छुड़ा लिया था। इस प्रदर्शन में पुलिस ने 2 हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद करीब 1 हफ्ते पहले फिलिस्तीन समर्थकों ने न्यूयॉर्क के एक म्यूजियम पर कब्जा कर लिया था। प्रदर्शनकारियों ने मांग कि अमेरिका जंग में इजराइल का समर्थन करना बंद करे। इसके अलावा यूनिवर्सिटीज उन कंपनियों से अलग हो जाएं, जो इजराइल से लाभ कमाती हैं। न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के छात्रों की मांग थी कि यूनिवर्सिटी का तेल अवीव कैंपस बंद किया जाए, क्योंकि यहां फिलिस्तीनी छात्रों को एडमिशन नहीं दिया जाता है। इजराइल विरोधियों ने ब्रुकलिन म्यूजियम कब्जे में लिया था। प्रदर्शनकारियों ने ब्रुकलिन म्यूजियम के ऊपर एक बैनर लटका दिया, जिसमें फ्री फिलिस्तीन लिखा था। उन्होंने म्यूजियम में तोड़फोड़ के अलावा वहां के स्टाफ के साथ मारपीट भी की थी।