नशे के कारोबार पर नकेल लगाने के लिए थाना प्रभारी ने की बैठक

Crime

बड़कागांव: नशे के कारोबार पर नकेल लगाने के लिए थाना प्रभारी ने पदाधिकारीयों के साथ की बैठक, बैठक बड़कागांव थाना प्रभारी कार्यालय में थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्वा में किया गया।
बैठक में बड़कागांव थाना क्षेत्र में हो रहे ड्रग्स की खरीद बिक्री एवं अवैध रूप से नशे की सामग्रियों के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए गहन विचार विमर्श किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि ब्राउन शुगर से युवाओं को बचाने के लिए, ग्रामीणों का सहयोग लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बड़कागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित स्कूल एवं कॉलेजो में बच्चों के बीच नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया जाएगा तथा उन्हें जागरूक किया जाएगा ताकि वे नशे की लत में ना पड़े और अपना सुनहरा भविष्य बनाने में ध्यान दे सके। थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति ब्राउन शुगर जैसे नशीली पदार्थ का खरीद बिक्री करता हो तो उसके बारे में गुप्त सूचना मुझे दें। ताकि उसे पड़कर जेल भेज सकें। और बड़कागांव में नशे पर अंकुश लगाया जा सके। जानकारी देने वाला व्यक्ति का नाम एवं पता गुप्त रखा जाएगा। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के पास से ब्राउन शुगर पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान है, आजीवन कारावास की सजा भी हो सकती है। इसलिए ब्राउन शुगर की कारोबार नहीं करें पकड़े जाने पर किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। बैठक के अंत में उपस्थित सभी पदाधिकारी को लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अपना योगदान के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर मुख्य रूप से सिद्धनाथ कुमार, सुदेश कुमार, इंद्रजीत कुमार, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, भगवान सिंह, अमित कुमार, वरुण कुमार, रामराज सिंह, एएसआई हादी खान, रामनिवास सिंह, बसंत प्रसाद, दीपक रोशन लकड़ा, बसंत भगत आदि उपस्थितथे।