कांग्रेस पार्टी से गद्दारी करने वाले नेता एवं कार्यकर्ताओं को अविलंब पार्टी से निष्कासित करें प्रभारी: नेसार अहमद

Politics States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : लोहरदगा जिला के सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय राजेंद्र भवन में लोहरदगा लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी में रहकर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम कर पार्टी से गद्दारी करने का जो काम किया है वैसे गद्दार कांग्रेसी का आज पुतला फूंका गया। पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी में रहकर बहुत सारे कांग्रेसी खुलेआम दूसरे पार्टी का काम किया है ।चुनाव बीतने के बाद स्थानीय विधायक उसको अपने साथ अपने दौर में लेकर घूम रहे हैं। जिसके कारण कांग्रेस कार्यकर्ता काफी आक्रोशित है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शक है कि कहीं ये विधायक के इशारे पर तो पार्टी विरोधी काम नहीं किया है । पार्टी फॉरम में उनको अपनी बात को रखना होगा। नेसार अहमद ने कहा कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष को इस बात का संज्ञान में लेकर यहां एक समीक्षा बैठक कराकर मामले को पट्टा क्षेप करे और दोषीवार एवं गद्दार कांग्रेसी को अविलंब पार्टी से निकाला जाए क्योंकि 6 माह के बाद विधानसभा चुनाव होना है ऐसे गद्दार कांग्रेसी को जिला के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। कांग्रेस नेता आलोक कुमार साहू ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी उम्मीदवार सुखदेव भगत को हराने के लिए कांग्रेस पार्टी में ही रहकर कुछ कांग्रेसी पार्टी विरोधी कार्य करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को हराने की साजिश में लगे हुए थे जिसका सबूत मौजूद है। हम लोगों की मांग है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी पार्टी विरोधी कार्य करने वाले कांग्रेसियों को पार्टी से निष्कासित करें। पूरा देश राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है लेकिन वही लोहरदगा में कांग्रेस में रहकर ही कुछ कांग्रेसी, कांग्रेसी उम्मीदवार के खिलाफ साजिश रच कर राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के मिशन को नाकाम करने की कोशिश में लगे हुए थे। कांग्रेसियों ने प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष से मांग किया है कि निष्पक्ष जांच हेतु कार्यकर्ताओं से मिलकर समीक्षा बैठक का आयोजन करें और पार्टी विरोधी काम करने वाले गद्दार कांग्रेसी को पार्टी हित में अविलंब पार्टी से निकल निकल जाए। पुतला दहन कार्यक्रम में मनोज सोन तिर्की, नंदकिशोर शुक्ला, सलीम बड़े, गुलाम जिलानी, फहद खान, मुजम्मिल अंसारी ,राजू कुरैशी, प्रवेज सिद्दीकी यासीन अंसारी ,प्रकाश उरांव ,मनोज भगत ,लाल राजेंद्र सहदेव ,कमरू इस्लाम, मुनिफ अ़सारी, संगीता उरांव शरीफ अंसारी,सूरज कुमार मुंडा, असलम अंसारी, सोनू कुरेशी, शुभम सहदेव, सैफ अहमद ,निसार खान, नईम अंसारी, जीतराम उराव, शंकर भगत, रति भगत ,जोगिंदर उरांव, सुशील उरांव ,महेश्वर उरांव सहित काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।