प्रथम रैंकिंग झारखंड राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता प्रारंभ

360° Ek Sandesh Live Sports States

Eksandesh Desk
हजारीबाग: हजारीबाग में आयोजित प्रथम रैंकिंग झारखंड राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तरी छोटा नागपुर के डीआईजी श्री सुनील भास्कर , विशिष्ट अतिथि श्रद्धानंद सिंह एवं हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा , झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के मुख्य संरक्षक जयकुमार सिंन्हा, सचिव समरजीत सिंह , एवं हजारीबाग टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, सचिव भैया मुरारी सिन्हा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया|
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हजारीबाग में इस तरह के आयोजन से काफी खुश हूं और मैं चाहता हूं कि हजारीबाग के साथ-साथ झारखंड में टेबल टेनिस आगे बढ़े|
प्रथम रैंकिंग झारखंड राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 17 बालक एवं बालिका अंडर-19 बालक एवं बालिका अंडर 15 बालक एवं बालिका और पुरुष वर्ग के राउंड ऑफ़ 64 और राउंड ऑफ़ 32 के मैच खेले गए| अंडर 17 बालक वर्ग के खेले गए मैच में गिरिडीह के समर्थ गुप्ता ने रांची के अमन मिंज को कड़े मुकाबले में 3-2 (12-14, 7-11,14-12,11-8,11-8)से जबकि अंडर 19 बालिका वर्ग में गढ़वा की अंजली कुमारी ने पूर्वी सिंहभूम के अंशिका महाजन को 3-2(5-11, 10-12,11-6,11-9,13-11) से वहीं हजारीबाग के अर्नव अग्रवाल ने गढ़वा के हर्षित कुमार पांडेय को 3-2( 11-9, 8-11, 11-6, 9-11, 11-9) से अंडर 17 बालक वर्ग में पूर्वी सिंहभूम के अरूणाअरूणभ साहा ने रांची के आयुष बनर्जी को 3-0( 11-6, 11-6, 11-9) से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया| मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका संदीप साहा ने जबकि सहायक रेफरी की भूमिका किरण बिहारी शुक्ला, अंपायर के रूप में कमलेश कुमार दुबे, एल एन मित्रा, रविंद्र कुमार अरुण डे, ज्योति यादव गोकुल कुमार, सुजल गंगोत्री, गौरव कुमार एवं सुधांशु रंजन ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|
इस अवसर पर हजारीबाग टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष सोमा डे अग्रवाल ,बहादुर राम एवं कोषाध्यक्ष अमित मल्होत्रा और खेल प्रेमी के साथ-साथ विभिन्न जिलों से आए हुए सचिव ,कोच ,मैनेजर अभिभावक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे|