, ’
ट्रांसपोर्टिंग कार्य से हो रहे समस्या उत्पन्न का निजात दिलाने को लेकर पेटो पंचायत के ग्रामीण गोलबंद होकर कल सुबह 7:00 बजे से अनिश्चितकालीन करेंगे ट्रांसपोर्टिंग कार्य को बाधित,
केरेडारी: एनटीपीसी केरेडारी व चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना से टंडवा स्थित थर्मल पॉवर प्लांट राजधर कटकमसांडी बचरा व विभिन्न साईड तक कोयले की ढुलाई लगभग 1 वर्ष से भारी वाहनों के द्वारा ग्रामीण सड़क से किया जा रहा है,
पेटो पंचायत के ग्रामीणों ने गोलबंद होकर एक स्वर में कहा कि हम सभी विकास का बाधक नहीं है,त्रिपछिये वार्ता हुई थी कि मात्र तीन माह के लिए ट्रांसपोर्टिंग करेंगे उसके बाद अपना रूट ट्रांसपोर्टिंग रोड बनाकर ट्रांसपोर्टिंग करेंगे लेकिन लगभग एक वर्ष से अधिक बीत जाने के बावजूद भी अवैध रूप से ट्रांसपोर्टिंग किया जा रहा है जिसके कारण पूरे पेटो पंचायत के ग्रामीण काफी प्रदूषण से प्रभावित हो रहे हैं एवं स्वास्थ्य बिगड़ रहा है, यह ग्रामीण सड़क है जिसका उपयोग किसान वर्ग के लोग खेती बारी के लिए आवा गमन करते हैं इस रूट से जब से ट्रांसपोर्ट चालू हुआ है तब से अगल-बगल के जमीन बंजर होते जा रहे हैं इस जमीन का कोई भी क्षतिपूर्ति का रूपरेखा अभी तक नहीं किया गया है, कुछ दिनों से ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के द्वारा छतिपूर्ति को लेकर टालमटोल करते रहे आब फोन उठाना भी बंद कर दिए हैं, जिससे एनटीपीसी वह ट्रांसपोर्टिंग कंपनियां से ग्रामीणों का भरोसा उठ गया है,’