कुवैत में मृत मोहम्मद अली हुसैन के परिजनों को 05 लाख की अनुदान राशि का चेक सौंपा गया

360° Ek Sandesh Live

Sunil

रांची: कुवैत अग्निकांड में मृत मोहम्मद अली हुसैन का शव शनिवार को रांची एयरपोर्ट पर लाया गया। शोक संतप्त परिजनों के साथ उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। उन्होंने मोहम्मद अली हुसैन के परिजनों से बातचीत की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा प्रशासन आप सभी के साथ है। कुवैत में मृत मोहम्मद अली हुसैन के परिजनों को 05 लाख की अनुदान राशि का चेक सौंपा गया। मुख्यमंत्री झारखंड अंतरराष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक अनुदान योजना अंतर्गत उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मृतक के भाई मोहम्मद आसिफ को चेक सौंपा। उल्लेखनीय है कि कुवैत में हुए अग्निकांड में रांची के रहने वाले एक युवक की भी मौत हो गई थी। मृतक मो. अली हुसैन मुबारक हुसैन का पुत्र था। वह रांची के हिंदपीढ़ी का रहने वाला था। मो. अली 18 दिन पहले ही नौकरी के लिए कुवैत गया था।