सुनील वर्मा
रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू का प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय के छात्र आजसू अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व मे रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात कर रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत 10000 विद्यार्थियों के बैठने वाला एक बहुउद्देशीय परीक्षा भवन एवं मोरहाबादी स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी मैं तेजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। कुलपति अजीत कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपते हुए रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ल ने कहा के आए दिन रांची विश्वविद्यालय द्वारा यूजी, पीजी एवं अन्य परीक्षाएं करवाई जाती हैं। जब भी विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाएं करवाई जाती हैं उन परीक्षाओं का अधिकांश परीक्षा केंद्र रांची विश्वविद्यालय के महाविद्यालय को बनाया जाता है परीक्षा केंद्र बनने के कारण महाविद्यालय में उस दौरान कक्षाएं संचालित नहीं हो पाती हैं जिसका सीधा-सीधा असर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं पर होता है। एक तो विश्वविद्यालय में पहले से ही शिक्षकों की कमी है।और ऊपर से कक्षाएं बाधित होने के कारण छात्र-छात्राओं को और परेशानी एवं कठिनाई का सामना करना परता है । ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा लगभग 10000 छात्र छात्राओं के बैठने की क्षमता वाला एक बहुउद्देशीय परीक्षा भवन का निर्माण कराया जाए। आगे उन्होंने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अजीत कुमार सिन्हा से कहा के मोरहाबादी स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी में पिछले दो वर्षों से वॉटर प्यूरीफायर खराब है इसके चलते आए दिन वहां के छात्र-छात्राएं स्वच्छ पेयजल की समस्या से त्रस्त रहते हैं। सेंट्रल लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए उचित पेयजल की व्यवस्था की जाए। मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा के जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा, सेंट्रल लाइब्रेरी में वॉटर प्यूरीफायर की समस्या का निदान 10दिनों में कर दिया जाएगा। वही छात्र आजसू के सदस्यों ने कहा के जल्द इन समस्याओं का समाधान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं किया गया तो छात्र आजसू उग्र आंदोलन एवं तालाबंदी के लिए बाध्य होगी।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से: रांची विश्वविद्यालय के वरीय उपाध्यक्ष रोहित चौधरी, बिपिन कुमार यादव, प्रियांशु शर्मा, अकाश नयन, विशाल कुमार यादव, मनजीत, आशीष यादव सिमरन यादव, अनमोल कुमार, के अलावा कई अन्य सदस्य मौजूद थे।