Eksandeshlive Desk
रांची : गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष में शनिवार को विशेष दीवान सजाया गया। विशेष दीवान की शुरूआत सुबह आठ बजे हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी द्वारा आसा दी वार कीर्तन से हुई।
विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई तवनीत सिंह जी,चंडीगढ़ वाले ने सुबह 9 बजे से 10.15 बजे तक ऐसे गुर को बल बल जाइए…… एवं मीठा लागै तेरा भांणा……. तथा जपयो जिन अर्जन देव गुरु……. जैसे शबद गायन कर साध संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जिवेन्द्र सिंह जी द्वारा अरदास की गई तथा गुरु का हुकुमनामा पढ़ा गया। कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति सुबह 10:45 बजे हुई। मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने किया।
सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि 16 जून रविवार को सजने वाले विशेष दीवान की शुरूआत सुबह 11:00 बजे होगी और समाप्ति दोपहर 3:00 बजे होगी। दीवान समाप्ति के पश्चात गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा।
आज के दीवान में द्वारका दास मुंजाल, सुरेश मिढ़ा, हरगोबिंद सिंह, मोहन काठपाल, जीवन मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल, महेंद्र अरोड़ा, अनूप गिरधर, बिनोद सुखीजा, हरीश मिढ़ा, रमेश पपनेजा, इंदर मिढ़ा, सुभाष मिढ़ा, हरजीत बेदी, जीतू अरोड़ा, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, अश्विनी सुखीजा, रमेश गिरधर, कमल अरोड़ा, राकेश गिरधर, नरेश मक्कड़, पंकज मिढ़ा, पवनजीत सिंह खत्री, सूरज झंडई, रौनक ग्रोवर, पीयूष मिढ़ा, करण अरोड़ा, विनीत खत्री, जीत सिंह, अमन सचदेवा, इनिश काठपाल, संदीप पपनेजा, गीता कटारिया, मनोहरी काठपाल, बबली दुआ, शीतल मुंजाल, मनजीत कौर, बिमला मिढ़ा, रमेश गिरधर, रेशमा गिरधर, नीता मिढ़ा, ममता थरेजा, नीतू किंगर, इंदु पपनेजा, अंजु पपनेजा, रूपा मिढ़ा, दुर्गी मिढ़ा, खुशबू मिढ़ा आशा मिढ़ा, एकता मिढ़ा, गूंज काठपाल, रश्मि मिढ़ा, उषा झंडई, किरण अरोड़ा, बंसी मल्होत्रा, श्वेता मिढ़ा, अमर मुंजाल, रजनी तेहरी, गुड़िया मिढ़ा, अंजू काठपाल, रजनी कौर, उषा पपनेजा, बबीता पपनेजा, नीती थरेजा, हर्षा मिढ़ा, सुषमा गिरधर, रेखा मुंजाल, मीना गिरधर, शीतल तेहरी, रानी तलेजा, प्रेमी काठपाल, कांता मिढ़ा समेत अन्य शामिल थे।