By Sunll
रांची: जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत द्वारा बेड़ो प्रखण्ड के विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा सात जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को शो-कॉज जारी किया है। औचक निरीक्षण के दौरान इन दुकानदारों द्वारा राशन वितरण में अनियमितता पायी गयी। इन जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा सूचना पट में स्टॉक नहीं दशार्ने, गोदाम का दरवाजा बंद रखने, वेट मशीन के साथ बटखरा पाए जाने, दुकान में कार्डधारियों की अनुपस्थिति में राशन कार्ड जमा करने, अंगूठा लेकर दो-तीन दिन बाद दाल वितरण करने एवं दुकान बंद रखने के आरोप हैं।