Kamesh Thakur
रांची: एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा के निर्देश पर रांची जिला के अंतर्गत विभिन्न कांड़ो में फरार वारंटियों अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान बरियातु थाना क्षेत्र के टोटे चौक एदलहातु से किशन कुजूर और सौरभ कच्छप को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया। वही खेलगांव थाना क्षेत्र के गाडीगांव होटवार से रामाधार यादव को धोखाधडी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।