Kamesh Thakur
रांची: इडी की शिकायत के बाद जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के खिलाफ कांके थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई ईडी की शिकायत पर की गयी।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के कांके रोड चांदनी चौक स्थित एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-603 (सी) में छापेमारी की थी। ईडी को इस छापेमारी में एक करोड़ रुपये नकदी, जमीन के कारोबार से संबंधित दस्तावेज और राइफल के 100 कारतूस मिले थे।
बरामद कारतूस को ईडी ने कांके थाना को सुपुर्द कर दिया था और मामले में केस दर्ज करने को कहा था। इसी को लेकर आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।