By sunil
रांची : झारखंड की सरकार देश की भ्रष्ट सरकार है। जितने वादे किए थे, एक भी नहीं निभाया गया । सरकारी नौकरियों के वादे किए थे, लेकिन किसी को नियुक्ति पत्र नहीं मिला और न नौकरी मिला और न ही बेरोजगारी भत्ता मिला। झारखंड में लूट मची हुई है। हम कुशासन की सरकार हटाकर यहां सुशासन सरकार स्थापित करेंगे। उक्त बातें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रेस को संबोधित करते हुए कहा । झारखंड के विधानसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सांसद, कार्यकतार्ओं और नेताओं के साथ बैठक भी की। श्री चौहान ने कहा कि झारखंड एक हजार 111 करोड़ मनरेगा में दिए। यह रुपए 2024-25 के लिए दिए गए। कुल मिलाकर 21 हजार 55 करोड़ रुपए झारखंड को दिए हैं । बालू में लूट,कोयले में लूट,खनिज में लूट, गो तस्करी,पोस्टिंग-ट्रांसफर में लूट, चारों तरफ केवल लूट झारखंड तबाही की तरफ जा रहा है। हमारी टीम ने लोकसभा चुनाव में शानदार सफलता हासिल की । हम बाबूलाल मरांडी सहित पूरी टीम को बधाई देते हैं। लोकसभा के चुनाव में हमारी टीम ने प्रदेश के नेतृत्व में कड़ी परिश्रम कर शानदार सफलता हासिल की। हम आठ सीट जीते हैं और हमारे सहयोगी के साथ हमने नौंवी सीट भी जीती है। लगभग 52 विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी आगे रही है। यह देश का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं। बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पूरी टीम काम करेगी और हिमंता और हम इस टीम को सहयोग करने आए हैं। कार्यकतार्ओं में जो मैंने आज आत्मविश्वास देखा। विजय का जो संकल्प देखा उसके कारण हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि झारखंड में इस बार भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाएगी।