भुरकुंडा नवनिर्माण मोर्चा ने विभिन्न मांगों को ले भुरकुंडा में चलाया हस्ताक्षर अभियान

Ek Sandesh Live Politics

Eksandeshlive Desk
भुरकुंडा (रामगढ़): भुरकुंडा नवनिर्माण मोर्चा ने भुरकुंडा के समग्र विकास को लेकर भुरकुंडा बाजार में सोमवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया। अभियान के दौरान मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि भुरकुंडा के समग्र विकास के लिए निर्णायक आंदोलन किया जाएगा। हस्ताक्षर अभियान के उपरांत हजारों जनता का हस्ताक्षर युक्त पत्र उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को सौंपा जायेगा। मोर्चा की मांगों में मुख्य सड़क भुरकुंडा को प्रतिदिन होने वाले सड़क जाम से मुक्ति दिलाने, आधुनिक ट्रैफिक प्रणाली की व्यवस्था के साथ ट्रैफिक व्यवस्था के लिए ट्रैफिक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने, पार्किंग हेतू स्थल का चयन कर वाहन पार्किंग स्थल में लगाने, नो पार्किंग जोन का चयन हो और पार्किंग करने पर ऑनलाइन चालान की व्यवस्था करने, मुख्य सड़क पर दुकान का सामान निकालकर सजाने वालो पर लगाम लगाने, भुरकुंडा को प्रखंड बनाने, भुरकुंडा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किए जाने, केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा को वापस भुरकुंडा में स्थापित करने, भुरकुंडा बाजार एवं फोरलेन सड़क के समीप आधुनिक शौचालय की व्यवस्था करने, भुरकुंडा में आधुनिक अस्पताल का निर्माण करने, क्षेत्र में संचालित विभिन्न आउटसोर्सिंग कंपनियों/उद्योगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने, आईएजी फैक्ट्री को पुनः चालू करने आदि मांगे शामिल है। हस्ताक्षर अभियान में अजय साहू, मुकेश राउत, शैलेश कुशवाहा, विश्वरंजन सिन्हा, बिहारी मांझी, अमित साहू, रुस्तम कुमार, उदय मालाकार, योगेश दांगी, विजय वर्णवाल, महेश हेंब्रम, रामू कुमार, संतोष सिंह, पांडेय मांझी आदि शामिल थें।