बात करें मोबाइल प्रोसेसर की तो लिस्ट लंबी है जिसमें MediaTek Dimensity और Qualcomm Snapdragon SC को लेकर यूजर काफी कंफ्यूजन रहते हैं. बजट वाले फोन में कहीं मीडियाटेक तो कहीं क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलते हैं जिससे कस्टमर कंफ्यूजन होते हैं. साथ ही कस्टमर के बजट में आने वाला फोन जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है वे फोन मीडियाटेक वाली प्रोसेसर से अधिक कीमत में मिलता है और उन्हें लगता है स्नैपड्रैगन वाला फोन महंगा है तो अच्छा स्नैपड्रैगन ही होगा फिर अपना बजट बढ़ाकर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर को लेने में रूची दिखाते हैं. वहीं, जिन्हें पता होता है वैसे कस्टमर मीडियाटेक प्रोसेसर वाले फोन को लेते है. हालांकि दोनों प्रोसेसर अपने आप में बेहतर है. अगर कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आइए आपका ये कंफ्यूजन भी दूर कर देते हैं.
प्रोसेसर होता क्या है? और ये मोबाइल में काम कैसे करता है ?
देखा जाए तो मोबाइल फोन के कई प्रोसेसर होते है पर ये दो प्रोसेसर ऐसे है जो आजकल ज्यादा लाइमलाइट में है. पहला MediaTek Dimensity और दूसरा Qualcomm Snapdragon. इन दोनों को समझने से पहले समझना होगा, प्रोसेसर होता क्या है और ये मोबाइल में काम कैसे करता है? आसान शब्दों में समझे तो बता दें, हमारे शरीर में बहुत सारे अंग है, जिसका नियंत्रण मस्तिष्क के पास होता है. ठीक इसी तरह मोबाइल के सभी पार्ट का नियंत्रण प्रोसेसर रखता है. यह यूजर के द्वारा दिए गए कमांड को बहुत कम समय में रीड करता है और मोबाइल को निर्देश देता है. प्रोसेसर ही है जिसके कारण मोबाइल के साथ दिनभर काम कर सकते है और हमारा साथ देता है. यह एक प्रकार की चिप होती है जिसका नाम CPU (Central Processing Unit) हैं. यूजर द्वारा दिए गए इनपुट को प्रोसेस कर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को चलाने का काम करता है. जिससे सही आउटपुट मिल सके. बता दें , प्रोसेसर (CPU) का यह चिप बहुत सारे छोटे-छोटे ट्रांजिस्टरों से मिलकर बना होता है. इसलिए इसका आकार छोटा और लाइटवेट होता है.
क्या है इतिहास MediaTek Dimensity और Qualcomm Snapdragon SoC का
बात करें MediaTek Dimensity कि तो मीडियाटेक मूल रूप से ताइवानी फर्म, यूनाइटेड माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन (यूएमसी) की एक ईकाई थी, जिसे घरेलू मनोरंजन उत्पादों के लिए चिपसेट डिजाइन करने का काम सौंपा गया था. 28 मई, 1997 को, यूनिट को अलग कर दिया गया और शामिल किया गया. MediaTek Inc को 23 जुलाई 2001 को “2454” कोड के तहत ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TSEC) ने इसे अपने सूची में जोड़ लिया था. कंपनी ने ऑप्टिकल ड्राइव के लिए चिपसेट डिजाइन करना शुरू किया और बाद में डीवीडी प्लेयर, डिजिटल टीवी, मोबाइल फोन, स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए चिप्स में विस्तार किया. 4जी आने के बाद भारत में 2020 के अंदर 5जी का दौड़ आया तब MediaTek Dimensity ने कम कीमतों पर अपना एक से बढ़कर एक चिप भारत में लॉन्च करना शुरू कर दिया. इसकी खास बात यह है की हाई परफॉर्मेंस के साथ हाई स्पीड वाला यह प्रोसेसर फोन जो लोगों के बजट में आता है.
अब बात करते हैं Qualcomm Snapdragon SoC के इतिहास की तो Snapdragon SoC को क्वालकॉम कंपनी ने तैयार किया है. स्नैपड्रैगन क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज इंक द्वारा डिज़ाइन और मार्केटिंग किए गए मोबाइल उपकरणों के लिए चिप SoC सेमीकंडक्टर प्रोडक्ट सिस्टम का एक सेट है. Qualcomm की स्थापना 1985 में इरविन एम. जैकब्स और छह अन्य सह-संस्थापकों द्वारा की गई थी. क्वालकॉम एक अमेरिकी Multinational Corporation है जिसका मुख्यालय सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में है और यह डेलावेयर (DGCL) कानूनी अधिकार के दायरे में रहकर काम करती है. यह वायरलेस तकनीक से संबंधित सेमीकंडक्टर, सॉफ्टवेयर और सेवाएं बनाता है. यह 5G, 4G, CDMA2000, TD-SCDMA और WCDMA मोबाइल संचार मानकों के लिए महत्वपूर्ण पेटेंट का मालिक है. वायरलेस उद्योग में एक गरमागरम बहस के बाद, क्वालकॉम के सीडीएमए पेटेंट के साथ 2जी मानक को अपनाया गया. बाद में मानक द्वारा आवश्यक पेटेंट लाइसेंस के लिए मूल्य निर्धारण के बारे में कानूनी विवादों की एक श्रृंखला थी. Snapdragon Processor को बनाने वाली कंपनी Qualcomm है, Qualcomm कंपनी ने सबसे पहला स्नैपड्रेगन प्रोसेसर सन 2005 में बनाना शुरू किया जैसे ही समय बदला और टेक्नोलॉजी में नए-नए प्रोसेसर का आना शुरू हुआ तब क्वालकॉम कंपनी ने स्नैपड्रेगन प्रोसेसर में नए नए फीचर को शामिल करना भी शुरू कर दिया. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन सीरीज अब तक 8 जेनेरेशन तक के प्रोसेसर को मार्केट में लॉन्च कर चुका है.
पहला “स्नैपड्रैगन प्रोसेसर” किस फोन में लगाया गया और क्या थी इनकी खासियत
किसी भी सॉफ्टवेयर में अपडेट का होना लाजमी है और होना भी चाहिए क्योंकि नए अपडेट में नए फीचर्स आते है जो पहले वाले अपडेट से बेहतर होता है पर क्या आप जानते है कि स्नैपड्रैगन का पहला वर्जन में यूजर्स को क्या-क्या सुविधाएं दी गई थी. आइए इसे भी समझ लेते हैं. स्नैपड्रैगन का पहला स्नैपड्रैगन प्रोसेसर नवंबर 2007 में QSD8250 का था जिसका डिज़ाइन 45 एनएम / 28 एनएम था, CPU कि बात करें तो 4x Cortex-A5 1.4 GHz पर या 4x Cortex-A7 1.2 GHz पर था, जीपीयू Adreno 302/Adreno 203 720p डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आया था जिसका सिंगल-चैनल LPDDR2,फास्ट चार्जिंग या क्विक चार्ज कि बात करें तो 2.0 रखा गया आज के मुकाबले काफी स्लो चार्ज होता था. यह प्रोसेसर सबसे पहले टाइटेनियम एस5, सोनी एक्सपीरिया ई1 और ई1 डुअल, एलजी एल70, एलजी एल40, माइक्रोमैक्स ए111 कैनवस डूडल, पैनासोनिक T11, सैमसंग गैलेक्सी विन जैसे कुछ फोन में ही लाया गया था.
पहला “मीडियाटेक प्रोसेसर” किस फोन में लगाया गया और क्या थी इनकी खासियत
आपको बता दें MediaTek के और भी कई वर्जन है जो 3जी और 4जी के स्पीड को नजर रखते हुए भारत में लॉन्च किया गया था. जिन में से कुछ नाम है Helio X10 जो 2014 में लॉन्च किया गया था. जिसे सबसे पहले HTC के M09s, Xiaomi Redmi Note 2 Prime, Sony Xperia M5 जैसे कई फोन में देखा गया. इसके बाद Helio X Series, Helio A Series, Helio P Series, Helio G Series लगातार एक के बाद एक Series लॉन्च किए फिर आया दौड़ 5जी का तो आपको बता दें, साल 2021 में MediaTek ने अपना Dimensity 1000+ लॉन्च कर दिया था, अब Dimensity 1000+ पर काम करते हुए MediaTek Dimensity 9200 So तक अपडेट कर दिया है.
भारत में MediaTek Dimensity 1000+ और MediaTek Dimensity 9200 So प्रोसेसर वाले कुछ फोन
मई 2021 में भारत में पहली बार MediaTek Dimensity 1000+ को लॉन्च किया गया और 2022 में MediaTek Dimensity 9200 So लॉन्च हुआ. realme X7 Pro, OPPO Reno5 Pro 5G, Infinix Hot 40, vivo X80T Pro 5G में आपको MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर देखने को मिलेगा. वहीं, बात करे MediaTek Dimensity 9200 So कि तो यह Vivo X90 5G, OnePlus Nord 5, Vivo X90 Lite, Vivo X90 Lite जैसे कई फोन में देखने मिलता है. ये सभी फोन 2023 में यूजर को 23,000 से शुरु होकर 65,000 तक मिल सकता है.