Eksandeshlive Desk
जमशेदपुर: गोविंदपुर थानांतर्गत घोड़ाबांदा क्षेत्र में विगत 20 जून को बुलेट सवार दो अपराधियों द्वारा एक बुजुर्ग महिला से करीब दो तोला सोने की चेन झपट कर भाग जाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से वारदात में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल एवं करीब दो तोला गलाया हुआ सोना बरामद किया है। गिरफ्तार लोगों में एक छिनतई का आरोपी रोहित कुमार मुर्मू एवं दूसरा चोरी की चेन खरीदने वाला दुकानदार विकास कुमार उर्फ मंटू शामिल हैं। जबकि वारदात में शामिल दूसरे अपराधी की पुलिस अभी तलाश कर रही है। उक्त बातें सोमवार को सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने पत्रकारों को दी।
श्री लुनायत ने बताया कि विगत 20 जून को घोड़ाबांधा क्षेत्र में बुलेट सवार दो अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला की सोने की चेन झपट्टा मार कर उड़ा ली थी। इस संबंध में गोविंदपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद गठित विशेष पुलिस दल ने तकनीकी आधार पर छापामारी कर बिरसानगर जोन 5 निवासी रोहित मुर्मू को छिनतई में प्रयुक्त बुलेट बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। रोहित ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपने दूसरे साथी का नाम बताया। साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने छिनतई वाली चेन को टेल्को आजाद मार्केट स्थित एसएल ज्वेलर्स में बेचा है। पुलिस ने जब एसएल ज्वेलर्स के मालिक विकास कुमार उर्फ मंटू को पकड़ा तो उसने चेन को 83,500 रुपये में खरीदने की बात कबूल करते हुए बताया कि उसने चेन को गला दिया है। इसके बाद पुलिस ने उसके पास से गलाया हुआ सोना (करीब 19.5 ग्राम) भी बरामद कर लिया। श्री लुनायत ने बताया कि गिरफ्तार दोनों ही आरोपी पहले भी छिनतई एवं चोरी का सोना खरीदने के आरोप में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि पुलिस छिनतई में शामिल रोहित के दूसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।