सीसीएल में राजभाषा संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया

360° CCL Ek Sandesh Live

by Sunil

रांची : राजभाषा विभाग,सीसीएल मुख्यालय की ओर से मानव संसाधन विकास विभाग रांची स्थित प्रकाश सभागार में एक दिवसीय राजभाषा कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसका उद्घाटन महाप्रबंधक संजय कुमार ठाकुर के द्वारा किया गया। उन्होनें अपने उद्बोधन में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का राजभाषा के प्रति रूचि एवं विकास की प्रतिबद्धता को दशार्ते हुए उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से सभी को अवगत कराया तथा प्रत्येक तिमाही में एक क्षेत्रीय स्तर पर कार्यशाला व प्रतियोगिता करने की सलाह दी। राजभाषा कार्यशाला के प्रशिक्षक व मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. दिविक दिवेश, उप प्रबंधक(राजभाषा) ने बड़े ही सहज ढ़ंग से राजभाषा नीति, केन्द्रीयकृत पदों को भरने के तरीके, जांच बिन्दु का परिचालन, हिंदी टाइप करने में होनेवाले समस्याओं का समाधान, हिन्दी की उत्कृष्ठता,यूनिकोड का प्रयोग विंडोज सिस्टम से संबंधित जानकारी, की-बोर्ड के प्रकार एवं उसकी उपयोगिता, भाषिणी व लीला ऐप्प आदि पर विस्तृत जानकारी देकर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने का कार्य किये। इस कार्यशाला के द्वितीय सत्र में हिंदी में मशीन अनुवाद : कंठस्थ 2.0 एवं अन्य राजभाषा संबंधी ई टूल्स विषय पर विस्तारपूर्वक तथा उसका अभ्यास भी कराया । जिससे राजभाषा संबंधी कार्य और भी आसानी से किया जा सके। इस कार्यशाला में सीसीएल के सभी क्षेत्रो के नामित राजभाषा आधिकारी(राजभाषा नोडल अधिकारी) एवं राजभाषा सहायक को प्रशिक्षित किया गया।