By sunil Verma
रांची: कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके में जल संरक्षण पर कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया। मौके पर प्राचार्य नीता पांडेय ने कही कि जल प्रकृति प्रदत्त एक अनमोल उपादान है। जल के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना बेमानी है। दुर्भाग्यपूर्ण रूप से जल संरक्षण के प्रति जागरूकता का अभाव है जो भविष्य के लिए भयावह सिद्ध होगा। इसलिए बच्चे, शिक्षक, अभिभावक और आम नागरिकों को इस दिशा में पूरी शिद्दत के साथ प्रयास करने की जरूरत है। वे स्कूल में अनमोल जल:आज और कल’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी । उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को अपने घर और मोहल्ले में जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया । इससे पहले रांची शहरी क्षेत्र के कई मोहल्लों में जल के उपयोग, बबार्दी और नागरिकों द्वारा जल संरक्षण के लिए प्रयासों की जानकारियां साझा की। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आलोक राज, वेद शर्मा और परी ने जल संरक्षण के विभिन्न आयामों की जानकारी दी। छात्रा आस्था, आयुषी द्विवेदी, शुभ चौधरी, शैलजा शाहदेव, मोक्ष शर्मा, खुशी सिंह , गौरवी सिंह, वैष्णवी टोप्पो, शिवांगी सिंह, अनन्या चौबे ,इशानी दास सहित कई बच्चों ने पोस्टर बनाया क बच्चों ने क्षेत्र के नागरिकों से जल संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बातचीत की और उन्हें प्रेरित किया। विद्यालय के छात्राओं द्वारा तैयार किया गया नृत्य नाटिका’ जल है तो कल है’ दिखाया गया। कार्यक्रमों का संयोजन चीफ एक्टिविटी कॉर्डिनेटर आशा राज ने किया। बच्चों ने गौतम कुमार नायक और शिक्षिका परिणीता राय के निर्देशन में कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में एवं विद्यार्थी शामिल हुए।