मेसरा-बरकाकाना-पतरातु रेलखंड का महाप्रबंधक ने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

360° Ek Sandesh Live

eksandesh Desk

रामगढ़: बीआईटी मेसरा-बरकाकाना-पतरातू रेल खंड पर यात्रियों की सुरक्षा रेलवे के लिए एक बड़ी चुनौती है। ट्रैक सुरक्षित रहे और यात्रियों को क्षति ना हो इसके लिए रेलवे ने पहले से ही पूख्ता इंतजाम किए हैं। इस इलाके में आपराधिक गतिविधियों की भी चर्चा रेलवे अधिकारियों के बीच हो रही है। इन सब के बीच गुरुवार को रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने इस रेल खंड का जायजा लिया है।

उन्होंने विंडो ट्रेनिंग निरीक्षण कर सारी जानकारी जुटाई है। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश द्वारा धनबाद मंडल के मेसरा-बरकाकाना-पतरातु रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने रेलवे ट्रैक, पुल-पुलियों आदि का गहन निरीक्षण किया। महाप्रबंधक द्वारा सांकी और हेहल के मध्य टनल का भी जायजा लिया गया ।

निरीक्षण में महाप्रबंधक द्वारा मेसरा, सांकी, पतरातु और हेहल स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग ऑफिस, रिले रूम, एस एस ऑफिस आदि का निरीक्षण कर यात्री सुविधा, संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया गया ।निरीक्षण के दौरान धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोल सिन्हा तथा मुख्यालय एवं धनबाद मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।