एचईसी के बेहतरी के लिए करें कार्य : संजय सेठ

360° Ek Sandesh Live Politics

by Sunil
रांची/ दिल्ली
: भेल के सीएमडी कोप्पू सदाशिव मूर्ति ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से शिष्टाचार मुलाकात की। वर्तमान में एचईसी, रांची का कार्यभार भी इनके जिम्मे ही है। एचईसी से जुड़े कई विषयों पर सकारात्मक बातचीत हुई। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सीमडी को निर्देशित करते हुए कहा एचईसी का कैसे पुनरुद्धार हो। एचईसी की स्थिति पहले से कैसे बेहतर हो। यहां के कामगारों का भुगतान सुनिश्चित हो। एचईसी का कैसे उत्पादन बढ़े और विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में एचईसी कैसे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये; इससे संबंधित सुझाव उन्होंने मांगे। एचईसी के विकास के लिए और कामगारों के बेहतर जीवन स्तर के लिए अच्छी योजनाएं बनाने को कहा। इस मुलाकात के बाद केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि एचईसी की बेहतरी के लिए वो लगातार प्रयासरत हैं। वर्तमान समय में यहां के कामगारों का भुगतान करना बड़ा कार्य है। इस दिशा में सार्थक कार्यवाही का निर्देश उन्होंने दिया है। इसके अलावा एचईसी का भविष्य बेहतर हो, इस दिशा में सीएमडी से कई मुद्दों पर बातचीत हुई।