Kamesh Thakur
रांची: बरियातू थाना पुलिस ने महिला से सोने की चेन छिनतई करने के मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम मो आसिफ अंसारी है। वह लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कसाई मुहल्ला का रहने वाला है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गत 24 मार्च को बरियातू निवासी प्रभात कुमार झा की पत्नी निशा झा से बरियातु थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में अज्ञात अपराधियों ने गले का सोने की चेन छिनकर फरार हो गये थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के क्रम में रिम्स कैम्पस से आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले में आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ पूर्व से पांच थानों में आपराधिक मामले दर्ज है।