अपने वादे के अनुरूप सहायक पुलिस कर्मियों की सेवा स्थाई करे हेमंत सरकार: अमर कुमार बाउरी

360° Ek Sandesh Live In Depth


by Sunil
रांची : सहायक पुलिसकर्मियों ने स्थायी करने की मांग को लेकर मोराबादी स्थित बापू वाटिाक के समक्ष एक दिवसीय उपवास व धरना रविवार को दिया । कर्मियों का कहना है कि राज्य सरकार ने वर्ष 2020 एवं 2021 में सहायक पुलिसकर्मियों के साथ राज्य सरकार हुई वार्ता, जिसमें मौखिक एवं लिखित रूप से सरकार ने वादा किया था कि सभी सहायक पुलिसकर्मियों को स्थायी कर दिया जाएगा। लेकिन आज तक किसी की सहायक पुलिसकर्मियों को स्थायी नहीं किया गया। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, रांची विधायक सी पी सिंह, राजमहल विधायक अनंत ओझा, कांके विधायक समरी लाल एवं गोड्डा विधायक अमित मंडल ने मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को विस्तार से जाना। करीब आधे घंटे चले इस मुलाकात में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सभी सहायक पुलिसकर्मियों को आस्वस्त किया कि यदि यह सरकार आप सभी को स्थायी नहीं करती है तो आने वाले चुनाव के बाद यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो इस मामले पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सहायक पुलिसकर्मी को सरकार ने ही नियोजित किया था और सरकार ही अब उन्हें स्थायी नही कर रहे है। सहायक पुलिस कर्मियों के साथ वर्तमान सरकार की हुई वार्ता में यह स्पष्ट किया गया था कि उन्हें जल्द ही स्थायी कर दिया जाएगा ।लेकिन झूठे वादे और सहायक पुलिसकर्मियों को ठग कर सत्ता में आई राज्य सरकार अब उनकी सुध तक नहीं ले रही है। सरकार सिर्फ सोशल मीडिया पर आश्वासन देकर और सहायक पुलिस कर्मियों को ठग कर सत्ता हासिल करने का काम किया।वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड को भारतीय जनता पार्टी ने बनाया है । युवाओं का दर्द भाजपा समझती है। भारतीय जनता पार्टी ही ऐसे सभी समस्याओं का समाधान करेगी।उन्होंने कहा कि आने वाले सत्र में इन सभी मुद्दों को सदन के भीतर प्रमुखता से रखा जाएगा।बता दे कि सहायक पुलिसकर्मी जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों ही शामिल है अपने छोटे बच्चों के साथ धरना दे रहे हैं। वहीं पुलिस कर्मियों ने अपने तख्तियों पर “विस्तार नहीं समाधान चाहिए”, “नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं के साथ न्याय करो”, “सहायक पुलिसकर्मियों को आरक्षी में बहाल करो”, छत्तीसगढ़ की तर्ज पर सहायक पुलिस कर्मियों को स्थायीकरण करो”जैसे नारे लिखे हुए हैं। फिलहाल सभी सहायक पुलिसकर्मी धरना स्थल पर डटे हुए हैं।