Kamesh Thakur
रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान स्थित रजिस्ट्री मैदान के पास शनिवाार की शाम एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जहां दो गुटों के आपसी विवाद में राजू ठाकुर उर्र्फ कतरनी नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्र्रवाई करते हुए एक आरोपी सूरज गिरी नेपाली को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सूरज गिरी नेपाली और राजू ठाकुर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। और देखते- देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गिरी नेपाली ने राजू के गर्दन पर पीछे से चाकू से हमला किया। जिसके बाद राजू की मौके पर ही मौत हो गई।
