केदल में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाला गया मोहर्रम जुलूस,प्रशासन रही मुश्तैद

360° Ek Sandesh Live Religious

Mustafa Ansari

रांची: बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के मात्र एक मुस्लिम गांव केदल में गुरूवार को मुस्लिम समुदाय ने शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम मनाया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख प्रेमचंद महतो,मुखिया राहुल मुंडा,मनरखन महतो,संतोष महतो, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सदर कुलदीप कुमार,बीआईटी मेसरा थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह,पुअनि अभय कुमार दल-बल के साथ मौजूद रहे। सभी ने मुस्लिम समुदाय को मोहर्रम को लेकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जुलूस गांव के इमाम बाड़ा से करिब ग्यारह मोहर्रम का झंडा व ताजया के साथ निकाला गया।

इस दौरान सर्वप्रथम लोगों ने हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया और इमाम बाड़ा से गेतलातू,होम्बई गांव भ्रमण कर,नेशनल हाईवे रोड होते हुए बीआईटी बाजार टांड़ पहुंचा। जहां आखाड़े में लोगों ने एक से बढ़कर एक शस्त्र का प्रदर्शन कर विभिन्न प्रकार के क्लाबाजी दिखाए। वहीं मेला स्थल आमंत्रित तमाम मंचासीन अतिथि गणों एवं अन्य सम्मानित फनों का पगड़ी बांधकर अभिनंदन किया। मोहर्रम कमेटी केदल के सदर मोहम्मद शमीम आलम ने सर्वप्रथम सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मोहर्रम के महीने के दसवें दिन हजरत इमाम हुसैन ने अपने साथियों के साथ कर्बला के मैदान में आपसी शहादत दी थी,उनकी शहादत को याद करते हुए आज के दिन मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस निकाला जाता है। इमाम हुसैन साहब ने एक समुदाय नहीं अपितु पूरी इंसानियत के लिए अपना सर कलम करवा दिया था। उन्होंने कभी जुल्म और अत्याचार के आगे सर नहीं झुकाया और यही संदेश सभी लोगों को दिया। कहा कि आज के दिन उनकी याद में मोहर्रम मनाया जाता है और दुआ की जाती है कि देश में अमन और चैन कायम रहे। इस मौके पर अंजुमन कमेटी के सदर रुस्तम अंसारी,पूर्व सदर हाजी शफीउद्दीन अंसारी,खजांची रियाज अंसारी,जावेद अख्तर अंसारी,बबलू अंसारी,महमूद अंसारी,नेजाम मास्टर,महेश्वर नारायण,लक्ष्मण महतो, नसीमुद्दीन अंसारी,सागर कुमार, भगवान शोखर,महादेव करमाली, अनंत कुमार सिंह,बालमुकुंद सिंह, महफूज अंसारी आदि उपस्थित थे।