भारत के किसी विभाग से आपको जानकारी चाहिए. एक आसान तरीका है आरटीआई(Right to Information Act) जिसके तहत आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 या आरटीआई एक्ट के तहत आपके अधिकार क्षेत्र में ये आता है कि आप किसी भी क्षेत्र के किसी भी विभाग से संबधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. पहले थोड़ा ये समझ लेते हैं कि आरटीआई क्यों लाया गया.
आरटीआई लाने के पीछे का मकसद था कि सरकारी काम का जवाबदेही हो. सरकारी काम में पारदर्शीता आए और भ्रस्टाचार को रोका जा सके.
अगर आपको भी जानना है कि आरटीआई (RTI) कैसे दायर कर सकते हैं. तो चलिए हम बताते हैं.
आरटीआई दो तरीके से तैयार किया जा सकता है. ऑनलाइन और ऑफलाइन ये दो ऐसे तरीके हैं जिससे आप आरटीआई दायर कर सकते हैं.
ऑफलाइन मोड की बात करें तो आपको एक पत्र लिखना होगा. जिस विभाग से आपको जानकारी चाहिए उस विभाग को पत्र लिखना होगा. पत्र संबंधित विभाग के सूचना अधिकारी के नाम पर लिखना होगा. पत्र के विषय में आप लिखें : सूचना के अधिकार 2005 के अंतर्गत आरटीआई. फिर अपना नाम लिखें. उसके बाद आपको किस फॉरमेट में जवाब चाहिए ये लिखना होगा. जैसे लिखित में जवाब चाहिए या हाड कॉपी चाहिए या ऑडियो या वीडियो फॉरमेट या ई-मेल में चाहिए ये आपको लिखना होगा.
अब आपको जिस विषय में जानकारी चाहिए उस संबंधित प्रश्न बिंदु वार तरीके से लिखें. फिर आपको इस जानकारी प्राप्त करने के लिए जो फीस है वो आपको जमा करना होगा. आप इंडियन पोस्टल ऑडर या चेक के माध्यम से या डीडी के जरिए भुगतान करना होगा. बीपीएल कार्ड होल्डर के लिए ये सेवा मुफ्त है. तब आपको अपने बीपीएल कार्ड का फोटोकॉपी साथ में भेजना होगा. पत्र का एक फोटोकॉपी आप अपने पास रख लें. भेजने से पहले लिफाफे पर यें लिखें: सूचना के अधिकार 2005 के अंतर्गत आरटीआई. संबंधित सूचना अधिकारी का नाम और विभाग का पता लिखना होगा. लिफाफे के दुसरे तरफ अपना नाम पता ई-मेल फोन नंबर लिखें. इस पत्र को आप स्पीड पोस्ट या पोस्ट के द्वारा भेज सकते हैं. या आप खुद संबंधित विभाग में जा कर दे सकते हैं. अगर आप खुद देते हैं तो संबंधित अधिकारी से रिसिविंग जरूर लें.
ऑनलाइन मोड से आरटीआई कैसे दायर करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको www.rtionline.gov. in पर जाना होगा. पेज पर आपको सबमिट रिक्वेस्ट (submit request) का ऑप्शन पर किल्क करें. फिर आपके लिए एक पेज खुलेगा. वहां आपके लिए 21 दिशा निर्देश दिया होगा, जिसे आपको ध्यान से पढ़कर नीचे दिए गए बॉक्स पर टिक करना होगा.
उसके बाद अगले पेज में आपको सबसे पहले संबंधित मंत्रालय और विभाग चुनना होगा. जिस विभाग से आपको जानकारी चाहिए. उसके बाद आपको अपने निजी जानकारी डालना होगा.
उसके नीचे दिए गए बॉक्स में आरटीआई के लिए सवाल डालें. सवाल टू द पॉइंट हो तो ज्यादा बेहतर होगा.
आरटीआई दाखिल करने के लिए फीस आप इंटरनेट बैंकिग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं. जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको 10 रुपए से 100 रुपए तक लग सकता है. ये संबंधित विभाग पर निर्भर करता है कि आपको कितने पैसे देने होगें. अगर आप जानकारी डॉक्यूमेंट या वीडियो के रूप में चाहते हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा पैसे देने होगें. बीपीएल कार्ड होल्डर के लिए ये सेवा मुफ्त है. तब आपको अपने बीपीएल कार्ड का फोटोकॉपी फॉर्म में डालना होगा. फॉर्म भरने के 24 घंटे से लेकर 48 घंटे तक आपको एक रजिस्ट्रेसन नंबर मिल जाएगा. अगर तय समय में आपको रजिस्ट्रेसन नंबर नहीं प्राप्त होता है तो आपको helprtionlinedopt@nyc.in पर मेल भेज सकते है.
30 दिनों के अंदर आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी. अगर जानकारी आपको नहीं मिलती है तो आप www.rtionline.gov.in पर जाकर फस्ट अपील (First Appeal form ) पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपसे कोई फीस नहीं लिया जाएगा.