AMIT RANJAN
सिमडेगा: पुर्व भाजपा प्रत्याशी नेता श्रद्धानंद बेसरा के अथक प्रयास से कुरडेग प्रखंड के कुटमाक्छार बस्ती को काफी दिनों के उपरांत आज दो ट्रांसफार्मर में से एक 25 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दी गई।
कुटमाक्छार बस्ती से ट्रांसफार्मर लेने के लिए आए राम गुप्ता विक्की साय सूरज गुप्ता रोशन बड़ाईक मोहन बड़ाईक इत्यादि ग्रामीण उपभोक्ताओं ने श्री बेसरा को बताया कि विगत कई दिनों से 25 केवी का खराब ट्रांसफार्मर को ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में जमा किया गया था। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी समय पर हमारे बस्ती को ट्रांसफार्मर नहीं उपलब्ध कराया गया। जिसके कारण हताश और निरास हो कर अंधेरे में जीवन बसर करने को मजबूर थे। आज काफी दिनों के उपरांत ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो ने से सभी लोग बहुत खुश हुए एवं श्रद्धानंद बेसरा को उनके प्रयास के लिए आभार व्यक्त किए। श्री बेसरा ने कहा कि सरकार की लचर व्यवस्था के कारण विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर वर्कशॉप को व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, जिसके कारण कभी विद्युत तेल के लिए, कभी मिस्त्री नहीं रहने से, कभी चेम्बर का कोयल जलने जैसी समस्याएं लगातार वर्कशॉप में आते रहती है। परिणामस्वरूप महीनों महीनों तक लोगों को ट्रांसफार्मर के लिए इंतजार करना पड़ता है। और ना ही इस संबंध में वर्तमान विधायक क्षेत्र की जन उपयोगी समस्याओं पर ध्यान ही देते हैं। मौके पर नगर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता संटू गुप्ता भी उपस्थित थे।